रायपुर/छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन पहुंचकर झीरम घाटी हमले में शहीद हुए नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने झीरम कांड की जांच को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए।

भूपेश बघेल ने कहा –
“झीरम कांड को हुए कई साल बीत गए, लेकिन आज तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला। यही हाल पुलवामा और पहलगाम हमलों का है। देश को दहला देने वाले इन हमलों के षडयंत्रकारियों का आज तक कुछ पता नहीं चला। आखिर कब तक देश जवाबों के बिना रहेगा?”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी घटनाओं की सच्चाई सामने लाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला।
उन्होंने कहा – भाजपा सरकार हर हमले के बाद सिर्फ राजनीति करती है, लेकिन जवाबदेही से बचती है।”
झीरम घाटी हमला 25 मई 2013 को हुआ था, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।