रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ प्रवास पर जांजगीर-चांपा पहुंचे हैं, जहां वे राज्य सरकार के कार्यों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।जेपी नड्डा का यह दौरा संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है।

