कांकेर/कांकेर/जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटरी नदी पार ग्राम आमाटोला और कलपर के बीच के जंगल-पहाड़ी इलाके में आज सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।
माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद DRG और BSF की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई थी। इस दौरान ग्राम आमाटोला-कलपर के बीच घने जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
मुठभेड़ में एक महिला माओवादी के मारे जाने की पुष्टि हुई है,महिला नक्सली के पास से हथियार भी बरामद किया गया है,रुक-रुक कर फायरिंग अब भी जारी है, पूरा क्षेत्र सुरक्षा घेरे में लेकर सर्च ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है।
सुरक्षा बल पूरे इलाके की गहन तलाशी ले रहे हैं। इस मुठभेड़ के बाद और भी महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।