रायपुर/कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की अहम बैठक ली। बैठक में उन्होंने नेताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा कि संगठन में एकजुटता ही सबसे बड़ा हथियार है। खरगे ने दावा किया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजने की कोशिश कर रही है। ऐसे प्रयासों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देना है।

ब्लॉक कांग्रेस की बढ़ सकती है संख्या
PAC बैठक में ब्लॉकों के पुनर्गठन को लेकर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस की संख्या बढ़ाई जा सकती है। जनसंख्या और क्षेत्रफल के अनुसार नए ब्लॉक बनाने की जरूरत पर कई नेताओं ने अपनी राय रखी।
इन पांच एजेंडों पर चर्चा
मीटिंग में पांच प्रमुख मुद्दों पर फोकस रहा —
1 भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
2 बस्तर के खनिज संसाधनों और आदिवासी हक का मुद्दा
3 किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता का सवाल
4 स्कूलों को बंद करने के निर्णय का विरोध
5 जल-जंगल-जमीन पर गरीब आदिवासियों के अधिकार का संरक्षण
PAC ने तय किया कि इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार को विधानसभा से लेकर सड़क तक घेरा जाएगा। जल्द ही इसके लिए जिला स्तर पर भी बैठकों का सिलसिला शुरू होगा।