रायपुर/भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार संगठन में कई नए चेहरों को जगह दी जाएगी और कम उम्र के नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। पार्टी रणनीति के तहत 15 अगस्त से पहले टीम का विस्तार पूरा करने की तैयारी में है।
नई टीम में संगठन महामंत्री,प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री और प्रवक्ता जैसे पदों पर बदलाव संभव है
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा युवा नेतृत्व को तरजीह देकर 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। इससे संगठन में नई ऊर्जा और जोश भरने का संदेश दिया जाएगा।