रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन का कद बढ़ाते हुए उन्हें आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। देवांगन फिलहाल वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
पिछले 19 महीनों में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में देवांगन ने उद्योग विभाग में कई बड़े सुधार किए। नई औद्योगिक नीति, सिंगल विंडो सिस्टम, 6 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, डेटा सेंटर, सेमीकंडक्टर प्लांट सहित करीब 1700 छोटे-बड़े उद्योग स्थापित हो चुके हैं। पिछली सरकार में अटकी उद्योग सब्सिडी की 600 करोड़ से ज्यादा राशि का भुगतान भी कर दिया गया।
इतना ही नहीं, अस्पताल सेक्टर को पहली बार उद्योग का दर्जा दिलाकर स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा दी गई। वहीं श्रम विभाग में डीबीटी के जरिए 600 करोड़ रुपए से अधिक की राशि श्रमिकों को वितरित की गई है। बंद पड़े दाल-भात केंद्र और निःशुल्क कोचिंग योजनाओं को भी पुनः शुरू किया गया है।
लखन लाल देवांगन को मिले इन नए विभागों से उनका राजनीतिक कद और जिम्मेदारी दोनों बढ़ गए हैं।