रायपुर/छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर महादेव ऑनलाइन सट्टा से जुड़े विज्ञापन का स्क्रीनशॉट साझा कर भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला है।
भूपेश बघेल ने लिखा— “लीजिए जी! ईडी/सीबीआई साहब, देखिए कि महादेव ऑनलाइन सट्टा खुले आम चल रहा है। राजनीतिक संरक्षण का आलम यह है कि फेसबुक पर विज्ञापन आने लगे। आज मेरे एक साथी की फेसबुक पर यह विज्ञापन आया है। तो अब कौन संरक्षण दे रहा है? केंद्रीय गृहमंत्री या छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री? कार्रवाई होगी या फिर केवल किसी का फर्जी बयान डालने से ही होगी?”

बघेल ने दावा किया कि इस तरह के विज्ञापन फेसबुक पर खुलेआम दिख रहे हैं और ऐसे अन्य ऐप के विज्ञापन भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल किया कि जब ED और CBI लगातार कार्रवाई का दावा कर रही हैं, तो इन विज्ञापनों पर रोक क्यों नहीं लग रही है।
महादेव बेटिंग ऐप मामले में पिछले कुछ वर्षों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच जारी है, लेकिन इस ताज़ा विवाद ने राजनीतिक पारा एक बार फिर चढ़ा दिया है।