रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 123वीं कड़ी सुनी। उन्होंने इस अवसर को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विचार देशवासियों को छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ के जरिए देशभर में हो रहे नवाचारों, जनभागीदारी और सकारात्मक प्रयासों को सामने लाकर राष्ट्र निर्माण में लगे लोगों को नई पहचान और सम्मान देते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरणा लेकर स्वास्थ्य, फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी से लगातार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज के कार्यक्रम में योग दिवस, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि, 1975 के आपातकाल और भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की वियतनाम यात्रा जैसे विषयों को साझा कर देश को गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “जीवन में छोटे प्रयास बड़े बदलाव की नींव रखते हैं। प्रधानमंत्री जी का दृष्टिकोण हम सभी को छोटे लेकिन सार्थक कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है, जिससे समाज और देश में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।”
इस अवसर पर निरंजन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी कैलाशनंद गिरी जी महाराज, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।