रायपुर/उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में पुलिस विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की शुरुआत हुई। बैठक सुबह से शाम तक मैराथन रूप में जारी रहेगी, जिसमें कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।



इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुवा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति, संसाधनों के बेहतर उपयोग और जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदमों पर विचार किया जा रहा है।