रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मास्टर एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिभागियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। यह भेंट हाल ही में चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपलक्ष्य में हुई।
मास्टर एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 5 से 9 नवंबर तक आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में भिलाई, बिलासपुर, महासमुंद और बस्तर अंचल से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया और विभिन्न स्पर्धाओं में जीत दर्ज की।
मुख्यमंत्री साय ने सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय खेल मंच पर नई पहचान दिलाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी प्रदेश के खिलाड़ी इसी समर्पण के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उपस्थित रहे।

