रायपुर/विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा सत्र की कार्यवाही को सुचारु रूप से संचालित करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल और विभिन्न विषयों को सदन में प्रभावी तरीके से उठाने के लिए रणनीति तय की गई