रायपुर/छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के सुपुत्र निखिल कश्यप का एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। यह दुखद घटना राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में घटी, जिसने पूरे बस्तर क्षेत्र और प्रदेश को शोक में डुबो दिया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संदेश में कहा—
“वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी के भतीजे एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप जी के सुपुत्र, निखिल कश्यप की सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल कश्यप परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!”