रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस और राजद पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा समाज के पिछड़े और आदिवासी वर्ग का अपमान करती रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी बार-बार गालियां दी जाती हैं क्योंकि वे ओबीसी समाज से आते हैं।
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी को “दिन-रात बिना थके, बिना रुके काम करने वाले यशस्वी नेता” बताते हुए कहा कि कांग्रेस-राजद नेताओं द्वारा उनके लिए इस्तेमाल की गई भाषा की जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
साय ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता कांग्रेस-राजद के इस अपमानजनक रवैये का आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देगी।