रायपुर/नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय की ओर कूच करने लगे, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा की साजिश अब पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। उनका कहना है कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसे लेकर पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध जता रही है।
इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता, विधायक और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोकतंत्र पर हमले का आरोप लगाया।
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका गया, जिसके बाद कुछ देर तक मौके पर तनाव की स्थिति बनी रही। हालांकि बाद में प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया।
कांग्रेस ने साफ किया है कि जब तक नेशनल हेराल्ड मामले में कथित अन्याय जारी रहेगा, तब तक देशभर में उनका विरोध जारी रहेगा।

