बीजापुर में एक बार फिर जवानों को बड़ी सफलता मिली है सुरक्षा बल के जवानों ने 3 नक्सलियों को ढेर किया है,जिसे लेकर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा वार्ता के लिए शुरू से ही दरवाजा खोल कर रखे हैं,नक्सली कभी भी आकर वार्ता कर सकते हैं,नक्सली गोली और हिंसा की भाषा छोड़े,विकास की मुख्य धारा पर नक्सली जुड़े नक्सलियों का स्वागत है…..


