रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें ले रहा है और राज्य विकास के नए युग की ओर निर्णायक कदम बढ़ा चुका है। उन्होंने इसे डबल इंजन सरकार के प्रभावी नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की स्पष्ट नीति और वीर सुरक्षाबलों के पराक्रम का सामूहिक परिणाम बताया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे का सपना अब साकार होता दिख रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का पूर्ण उन्मूलन किया जाएगा, और यह लक्ष्य अब जमीन पर नजर आने लगा है।
साय ने कहा कि नक्सली हिंसा कम होने के साथ ही बस्तर सहित पूरे राज्य में शांति और स्थिरता की नई नींव रखी जा चुकी है। लंबे समय तक विकास से दूर रहे क्षेत्रों में अब सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, पर्यटन और आजीविका के नए अवसर तेज़ी से उभर रहे हैं।उन्होंने कहा— “बस्तर परिवर्तन की राह पर है और आने वाले वर्षों में वहां विकास की गंगा बहेगी।”
मुख्यमंत्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता, केंद्र सरकार का मार्गदर्शन और सुरक्षा बलों का साहस—इन तीनों की संयुक्त शक्ति से छत्तीसगढ़ न केवल नक्सलवाद मुक्त होगा, बल्कि देश के तेजी से उभरते विकासशील राज्यों में अग्रणी बनेगा।उन्होंने कहा कि नया छत्तीसगढ़ अब शांति, समृद्धि, विश्वास और विकास के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है।

