रायपुर/छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र के पुसगुन्ना इलाके में डीआरजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।
मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान 5 लाख के इनामी पेदारास एलओएस कमांडर बमन के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क पर बड़ा झटका माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सफलता के लिए जवानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा—
हमारे सुरक्षाबल पूरी ताकत से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। पुसगुन्ना क्षेत्र में मिली यह सफलता इसी का प्रमाण है। मैं सभी जवानों को हृदय से बधाई देता हूं।”
गौरतलब है कि हाल के महीनों में बस्तर संभाग में लगातार नक्सल विरोधी अभियानों की रफ्तार तेज हुई है, और सुरक्षाबलों की दबिश से नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।