रायपुर/राजधानी रायपुर में स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच (SIB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति-पत्नी ने नकली आधार कार्ड बनवाकर चंगोराभाठा इलाके में किराए से मकान लिया था। दोनों करीब एक महीने से यहां रह रहे थे और खुद को मजदूर बताकर छिपकर जिंदगी बिता रहे थे।
आरोपियों के नाम जग्गू और कमला
गिरफ्तार दंपति की पहचान जग्गू और कमला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से रायपुर के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे थे। करीब तीन महीने पहले इन्होंने इलाज का बहाना बनाकर नकली पहचान पत्र से मकान किराए पर लिया था।
बड़े अफसरों के घर काम कर चुका युवक
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक ने राजधानी के कई बड़े अफसरों के घरों में ड्राइवर और गार्ड की नौकरी भी की है। वहीं आसपास के लोगों को वह मिस्त्री और कुली का काम करने की जानकारी देता था। दंपति रोज सुबह 8 बजे घर से निकलते और रात 8 बजे लौटते थे, ताकि किसी को शक न हो।
रिमांड पर चल रही पूछताछ
फिलहाल पुलिस ने आरोपी जग्गू को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। वहीं आरोपी महिला कमला को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। SIB दोनों से पूछताछ कर रही है कि वे किस संगठन से जुड़े हैं और रायपुर में उनकी गतिविधियों का मकसद क्या था।

