बीजापुर/बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी है। सुरक्षा बलों ने आक्रमक कार्रवाई करते हुए अब तक 7 नक्सलियों को ढेर किया है, जिनमें 2 टॉप लीडर भी शामिल हैं।
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें दो AK-47 राइफलें भी शामिल हैं।
फिलहाल आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन और क्षेत्र का डॉमिनेशन जारी है ताकि बाकी नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिल सके। सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।