मैनपाट/छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान बुद्ध की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। तिब्बती समुदाय के पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 30 लाख रुपये के विकास कार्यों की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बौद्ध परंपरा की जड़ें अत्यंत गहरी हैं और भगवान बुद्ध के प्रेम, शांति और करुणा का संदेश राज्य को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने सिरपुर जैसे ऐतिहासिक स्थलों का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की समावेशी संस्कृति पूरे देश में मिसाल है।

मुख्यमंत्री ने दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन बुद्ध के विचारों का जीवंत उदाहरण है और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मैनपाट स्थित सैला रिसॉर्ट से बौद्ध मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये और प्राचीन बौद्ध मंदिर में शेड निर्माण के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री का पारंपरिक तिब्बती तरीके से स्वागत किया गया। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक उनका अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण भी किया।