जशपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के ग्राम बगिया में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में “रक्त-मित्र” पुस्तिका का विमोचन किया और रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“रक्तदान सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी साधना है। यह न केवल जीवन देता है, बल्कि समाज को जोड़ता भी है।”
“रक्त-मित्र” डायरेक्ट्री जिला प्रशासन और रेडक्रॉस की अभिनव पहल है, जिसमें 480 स्वैच्छिक रक्तदाताओं के नाम और संपर्क नंबर शामिल हैं। अब ज़रूरतमंद लोग सीधे इन रक्तदाताओं से संपर्क कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस महादान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हाल ही में एम्बुलेंस सेवाओं को भी मजबूत किया गया है।
कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसपी श्री शशि मोहन सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।