रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्य में कोयला खनन, उत्पादन और श्रमिक हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में कोयला एवं ऊर्जा क्षेत्र की विकास संभावनाएं और मजबूत होंगी। उन्होंने कोयला कंपनियों की सीएसआर मद की राशि का उपयोग अधिक से अधिक जनकल्याणकारी कार्यों में करने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक हरीश दुहन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस मुलाक़ात से राज्य में कोयला उत्पादन और उससे जुड़े विकास कार्यों को नई गति मिल सकती है।