जशपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में सम्पर्क स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर जशपुर जिले के 50 प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को सम्पर्क स्मार्ट किट और टीवी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, कलेक्टर रोहित व्यास, IG दीपक कुमार झा समेत जनप्रतिनिधि, शिक्षक और स्कूली बच्चे शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा कि शिक्षा ही विकास का असली मंत्र है और सम्पर्क फाउंडेशन के नवाचार से बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई आसान होगी।

कलेक्टर ने बताया कि जिले ने 10वीं-12वीं में शानदार रिजल्ट देकर राज्य में पहला स्थान पाया है। सम्पर्क फाउंडेशन की एफएलएन किट और स्मार्ट डिवाइस अब बच्चों को नई तकनीक से जोड़ने में मदद करेंगे। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से इनका बेहतर उपयोग करने की अपील की।