नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि उनका लक्ष्य “विकसित भारत” के संकल्प को “विकसित छत्तीसगढ़” के जरिये मजबूत करना है।
बैठक से पहले मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि वह छत्तीसगढ़ के विकास रोडमैप, नक्सलवाद के खात्मे और नई औद्योगिक नीति को लेकर राज्य की प्राथमिकताएं नीति आयोग के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा, “बस्तर समेत समग्र छत्तीसगढ़ के समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश आकर्षण और रोजगार के अवसरों को लेकर भी वे इस मंच पर बात करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि छत्तीसगढ़, विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।