रायपुर/नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है।कई बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड और मोस्ट वॉन्टेड नक्सली लीडर कुंजाम हिड़मा को ओडिशा के कोरापुट से गिरफ्तार किया गया है।

हिड़मा की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वो इलाके में गुपचुप मूवमेंट कर रहा था। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने AK-47 राइफल समेत कई दस्तावेज और सामान भी बरामद किए हैं।
हिड़मा पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कई बड़े नक्सली हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने के आरोप हैं। वह लंबे समय से फरार था और कई बार अपनी पहचान बदलकर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देता रहा।

सूत्रों के मुताबिक, उसकी गिरफ्तारी से नक्सली नेटवर्क की अंदरूनी गतिविधियों को लेकर कई अहम जानकारियाँ सामने आ सकती हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
इस ऑपरेशन को नक्सल विरोधी अभियान में अब तक की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।