रायपुर/प्रदेश में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक नई पहल की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना के तहत अब मंत्री, विधायक और जिला कलेक्टर खुद स्कूलों में जाकर निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि— “बहुत अच्छे से ये योजना चलाई जाएगी”। इस योजना के ज़रिए न केवल स्कूलों की पढ़ाई की स्थिति पर नजर रखी जाएगी, बल्कि शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपलब्धियाँ और बुनियादी सुविधाओं की भी नियमित जांच होगी।
16 जून से प्रदेश भर में स्कूल खुलने जा रहे हैं और उसी दिन से ये योजना भी लागू होगी। इसका मकसद है— सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करना और जिम्मेदार अधिकारियों को सीधे ज़मीनी हालात से जोड़ना।