रायपुर/राज्य में अब बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवहन सचिव सह आयुक्त एस. प्रकाश ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पुलिस और प्रवर्तन दल संयुक्त अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई करें।
आदेशों की संख्या दोगुनी करने के निर्देश
मंत्रालय में आज हुई समीक्षा बैठक में एचएसआरपी के ऑर्डर में गिरावट पर नाराजगी जताते हुए सचिव ने सभी परिवहन अधिकारियों को आदेश दिया कि वे आगामी दिनों में ऑर्डर संख्या दोगुनी करने की योजना बनाएं।
अब हर तहसील में लगेगा एचएसआरपी कैम्प
बैठक में यह भी तय हुआ कि एचएसआरपी लगाने के लिए तहसील मुख्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित कैम्प लगाए जाएंगे।विशेष ध्यान इंडस्ट्रियल एरिया, शैक्षणिक संस्थानों और भिलाई स्टील प्लांट के स्टाफ पार्किंग क्षेत्रों में रहेगा।
जनता में जागरूकता लाने होंगे पोस्टर-बैनर
जनसामान्य को जागरूक करने के लिए पेट्रोल पंप, बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाकर जानकारी दी जाएगी।
फिटमेंट सेंटर बढ़ेंगे, होगा निरीक्षण
सचिव ने एचएसआरपी कंपनियों को जिला और तहसील स्तर पर स्थायी फिटमेंट सेंटर खोलने और मैनपॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी सेंटरों का नियमित भौतिक निरीक्षण भी किया जाएगा।