कोरबा/प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन 20 जनवरी, मंगलवार को नगर निगम कोरबा के विभिन्न वार्डों में 2 करोड़ 42 लाख 46 हजार रुपए की लागत से होने वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री देवांगन दोपहर 2 बजे दर्री जोन के फर्टिलाइजर बस्ती पहुंचेंगे। यहां वे वार्ड क्रमांक 51, 59 और 60 अंतर्गत प्राथमिक शालाओं के नवीन भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण और अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इन कार्यों में डांडपारा, स्याहीमुड़ी, नीलगिरी बस्ती, फर्टिलाइजर बस्ती और तुलसी नगर शामिल हैं।
इसके बाद अपरान्ह 3 बजे मंत्री देवांगन दर्री जोन के लाटा बस्ती क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 55, 56, 58 और 67 के अंतर्गत सीसी रोड, आरसी नाली, ओपीवीसी पाइपलाइन बिछाने और विद्यालय भवन निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इन कार्यों से क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं और शैक्षणिक ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
शाम 4 बजे मंत्री देवांगन कटघोरा पहुंचेंगे, जहां वे मीरा टॉकीज के सामने अंबिकापुर रोड स्थित पत्रकार संघ के सामुदायिक भवन (लागत 13 लाख रुपए) का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे शाम 5:30 बजे कटघोरा से रायपुर के लिए रवाना होंगे और रात्रि 8 बजे राजधानी पहुंचेंगे।

