रायपुर/दुर्ग में नन की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा मामला प्रलोभन देकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा है और इस मामले में बाकायदा केस दर्ज किया गया है। जांच भी जारी है और मामला न्यायालय की प्रक्रिया में है।
मुख्यमंत्री साय ने साफ किया कि अब न्यायालय अपना काम करेगा और ऐसे मामलों को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है।
सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है, जहां सभी लोग मिल-जुलकर रहते हैं। कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए उनके नेता उलूल-जुलूल आरोप लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि दुर्ग में हाल ही में नन को गिरफ्तार किया गया था, जिसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप का आरोप लगाया था।