रायपुर/उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 3 करोड़ रुपये के 21 नए विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है।
इनमें से 2 करोड़ रुपये मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण और 1 करोड़ रुपये अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हाल ही में कोरबा कलेक्टरेट में हुई बैठक में मंत्री देवांगन की मांग पर यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ने सुनालिया पुल के लिए 9 करोड़ और बालक-बालिका क्रीड़ा परिसर के लिए 10 करोड़ की घोषणाएं भी की थीं।
स्वीकृत कार्यों में सीसी रोड, नाली, सामुदायिक भवन, मंच एवं बाउंड्री वॉल निर्माण जैसे स्थानीय विकास कार्य शामिल हैं।
इस स्वीकृति के लिए मंत्री देवांगन ने मुख्यमंत्री साय के प्रति आभार जताया है।

