रायपुर/स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार छत्तीसगढ़ के हर मस्जिद, मदरसा और दरगाह के मुख्य द्वार पर तिरंगा लहराया जाएगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी किया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि तिरंगा हमारा मान, सम्मान और अभिमान है। यह राष्ट्रीय पर्व किसी एक धर्म का नहीं, बल्कि पूरे देश का है, इसलिए इसे एकता की भावना से मनाया जाएगा।
डॉ. सलीम राज ने बताया कि पहले कुछ मस्जिदों और मदरसों में ध्वजारोहण नहीं होता था, लेकिन अब इस परंपरा को बदलते हुए सभी धार्मिक स्थलों पर ध्वजारोहण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि हर मस्जिद, मदरसा और दरगाह में 15 अगस्त को सुबह तिरंगा फहराया जाए और देश की अखंडता, एकता और भाईचारे का संदेश दिया जाए।