नई दिल्ली/विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर ‘सिंदूर’ का पौधा लगाया। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की, जिसमें उन्होंने पौधा लगाने को “सौभाग्य की बात” बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा,
“विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे एक पौधे को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है।”
पीएम मोदी लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत अभियान को लेकर जागरूकता फैलाते रहे हैं।।उनके नेतृत्व में सरकार ने ‘मिशन लाइफ’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘इंटरनेशनल सोलर अलायंस’ जैसी कई पर्यावरणीय पहलों की शुरुआत की है।