नई दिल्ली/भारत के ऑपरेशन सिंदूर का सरल लेकिन भावनात्मक लोगो दो सैनिकों — लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह — ने डिजाइन किया है। यह लोगो न केवल ऑपरेशन की पहचान बना, बल्कि देश के हर कोने में लोगों के दिलों को छू गया।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम नरसंहार के बाद भारत ने प्रतिशोध स्वरूप सात मई की सुबह पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों पर सटीक सैन्य हमले किए। इस निर्णायक कार्रवाई के बाद भारतीय सेना के सोशल मीडिया हैंडलों पर एक भावनात्मक पोस्टर साझा किया गया, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के लोगो के रूप में अपनी जगह बना ली।
यह लोगो न केवल सैन्य कार्रवाई का प्रतीक है, बल्कि देश की एकता, साहस और श्रद्धा का भी प्रतिबिंब है।