रायपुर/प्रदेश में कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम 3 अक्टूबर से शुरू हो गया है। अगले 20 दिनों के भीतर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पर्यवेक्षकों की निगरानी में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। इस दौरान प्रदेशभर में कांग्रेस नेताओं की सक्रियता तेज हो गई है। दावेदार दिल्ली से लेकर रायपुर मुख्यालय तक संपर्क साधने में जुट गए हैं।
रायपुर में दावेदारी तेज, ग्रामीण से भावेश बघेल पर नज़र
रायपुर शहर अध्यक्ष पद के लिए सुबोध हरितवाल, श्रीकुमार मेनन, विनोद तिवारी, पंकज मिश्रा और सुनील कुकरेजा जैसे नाम चर्चा में हैं।वहीं रायपुर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भावेश बघेल, नागभूषण राव, पप्पू बंजारे,प्रवीण साहू जैसे नेताओं के बीच मुकाबला है।भावेश बघेल को स्थानीय स्तर पर सक्रियता और संगठन के कामों में निरंतर उपस्थिति के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
रायपुर में पर्यवेक्षक 8 से 15 अक्टूबर तक रहेंगे
रायपुर जिले के लिए एआइसीसी ने प्रफुल्ल गुदाढे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वे 8 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे और 15 अक्टूबर तक जिला, ब्लॉक और वरिष्ठ नेताओं से एक-एक कर चर्चा करेंगे। इसके बाद दावेदारों की वन-टू-वन मुलाकात के आधार पर रिपोर्ट एआइसीसी को भेजी जाएगी।
मुख्य दावेदार जिलेवार
रायपुर शहर: सुबोध हरितवाल, कन्हैया अग्रवाल, श्रीकुमार मेनन, विनोद तिवारी, पंकज मिश्रा, सुनील कुकरेजा
रायपुर ग्रामीण: भावेश बघेल, नागभूषण राव, पप्पू बंजारे, प्रवीण साहू
राजनांदगांव शहर: कुलबीर छाबड़ा, मेहुल मारू, सूर्यकांत जैन, अमित चंद्रवंशी
धमतरी शहर: विजय देवांगन, नीशू चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव
बिलासपुर शहर: शैलेश पांडेय, शिवा मिश्रा, महेश दुबे, सीमा पांडेय, अभयनारायण राय
(अन्य जिलों में भी चर्चाएं जारी हैं)
छत्तीसगढ़ के लिए एआइसीसी पर्यवेक्षक
सप्तगिरि उलाका, अजय कुमार लल्लू, सुबोध कांत सहाय, उमंग सिंगार, आर.सी. खुंटिया, राजेश ठाकुर, विवेक बंसल, डॉ. नितिन राऊत, श्याम कुमार बर्वे, प्रफुल्ल गुडाधे, चरण सिंह सपरा, विकास ठाकरे, सुहिना कावरे, सुरीता चौधरी, रेहाना रेयाज़ चिश्ती, अज़मतुल्लाह हुसैनी और सीताराम लांबा।