रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में हुई कैबिनेट बैठक में आज कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए गए। बैठक में किसानों, प्रशासनिक सुधार, धान खरीदी व्यवस्था, आवास योजनाओं और नवा रायपुर क्रिकेट स्टेडियम को लेकर अहम प्रस्ताव मंजूर हुए।
दलहन-तिलहन खरीदी जारी
खरीफ और रबी मौसम में अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, चना, सरसों और मसूर की खरीदी PSS योजना के तहत समर्थन मूल्य पर जारी रहेगी। इससे किसानों को बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है।
दो विभागों का विलय
सुशासन के तहत सार्वजनिक उपक्रम विभाग को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में और बीस सूत्रीय कार्यक्रम विभाग को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में शामिल किया गया।
धान खरीदी के लिए 26,200 करोड़ की गारंटी
सरकार ने धान खरीदी व्यवस्था सुचारू रखने के लिए 15,000 करोड़ की गारंटी को पुनर्वेधित किया और विपणन संघ को 11,200 करोड़ की अतिरिक्त गारंटी दी।
आवास योजनाओं में लचीलापन
तीन बार विज्ञापन के बाद अविक्रित EWS–LIG मकान अब किसी भी आय वर्ग को बेचे जा सकेंगे, हालांकि अनुदान सिर्फ मूल पात्र वर्ग को मिलेगा। Bulk Purchase की भी अनुमति दी गई।
नवा रायपुर स्टेडियम लीज पर
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लंबे समय के संचालन और विकास के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को लीज पर दिया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और बड़े मैचों का आयोजन बढ़ेगा।

