रायपुर/छत्तीसगढ़ के एकमात्र सरकारी हृदय रोग संस्थान, एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट, मेकाहारा रायपुर में लंबे समय से बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी बंद हैं। इस गंभीर स्थिति पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर सेवाएं तुरंत बहाल करने की मांग की है।
सांसद ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते गरीब मरीजों को जीवनरक्षक इलाज नहीं मिल पा रहा और वे निजी अस्पतालों की महंगी फीस चुकाने को मजबूर हैं। उन्होंने मांग की है कि इस मुद्दे पर तत्काल उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर ठोस निर्णय लिया जाए, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सर्जरी की सुविधा मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।