रायपुर/रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। इस दौरे के दौरान वे रायपुर स्थित राजीव भवन में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को लेकर लगातार अहम बैठकें करेंगे।
23 जून को दिनभर चलेगी समीक्षा बैठकें —
सचिन पायलट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश कार्यकारिणी और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके अलावा, जिला अध्यक्षों और मोर्चा-प्रकोष्ठ प्रमुखों के साथ भी अलग-अलग बैठकें निर्धारित हैं। माना जा रहा है कि इन बैठकों में आगामी रणनीति, संगठन में फेरबदल और जमीनी फीडबैक पर चर्चा होगी।
24 जून को पत्रकारों से होगा सीधा संवाद
दौरे के दूसरे दिन सचिन पायलट राजीव भवन में पत्रकार वार्ता करेंगे। इसमें वे संगठन की तैयारियों, केंद्र-राज्य सरकार के मुद्दों और आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर मीडिया से बातचीत करेंगे।
सचिन पायलट का यह दौरा संगठनात्मक मजबूती और आगामी राजनीतिक दिशा तय करने की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।