रायपुर/केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को उनका हक नहीं दिया गया — “घर न देना एक पाप था, जिसे भाजपा ने इसे सुधारा।”
लेकिन शिवराज के इन बयानों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “शिवराज सिंह को गलत जानकारी दी जा रही है या वह जानबूझकर झूठ बोल रहे हैं।” भूपेश ने दावा किया कि जिन लोगों को आज चाभी दी जा रही है, वे भी हमारी सरकार के समय चयनित हुए थे।
भूपेश ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने PM आवास की राशि रोक दी थी, जिससे योजना अटक गई थी। साथ ही उन्होंने आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा सरकारों में बने घरों का हिसाब जनता को बताया जाए।।