रायपुर/कांग्रेस और बीजेपी के बीच PM आवास को लेकर घमासान जारी है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को PM आवास पर खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, “PM आवास पर कांग्रेस नेता मेरे सामने बैठ जाएं। जहां भी कांग्रेस नेता बोलेंगे, मैं वहां आ जाऊंगा।” विजय शर्मा ने आगे कहा, “PM आवास पर कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया था।बीजेपी ने 18 लाख PM आवास देने का वादा किया था। “हमने 18 लाख PM आवास देने का काम किया
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया कि विजय शर्मा PM आवास पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “PM आवास पर बीजेपी ने झूठ बोला है। कांग्रेस सरकार ने 10 लाख PM आवास की स्वीकृति दी थी। विजय शर्मा बताएं, क्या 18 लाख PM आवास उन्हीं 10 लाख में शामिल हैं?”