रायपुर/नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी घोषणा हुई है। आईआईटी भिलाई का विस्तार किया जाएगा, जिससे तकनीकी शिक्षा और शोध को बढ़ावा मिलेगा। अब यहां अधिक छात्रों को पढ़ाई का मौका मिलेगा और सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए इसे विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में अहम कदम बताया।
देश के पांच आईआईटी संस्थानों—भिलाई, तिरुपति, जम्मू, धारवाड़ और पालक्काड़—के लिए 11,828.79 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इस फैसले से चार साल में 6,576 नई सीटें बढ़ेंगी, 130 नए प्रोफेसर नियुक्त होंगे और पांच अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क भी बनेंगे। इससे न केवल शिक्षा और नवाचार को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।