रायपुर/छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। पहले उनका यह प्रवास दो दिन का प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे घटाकर एक दिन का कार्यक्रम तय किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तैयारियों की समीक्षा में जुटे हैं।
PM मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 7:35 बजे – दिल्ली से हवाई मार्ग द्वारा रवाना
सुबह 9:45 बजे – रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
10:00 से 10:35 बजे तक – सत्य साईं हॉस्पिटल में ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में शामिल होंगे
10:45 से 11:30 बजे तक – ब्रह्माकुमारी कार्यक्रम में होंगे शामिल
11:45 बजे – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
12:15 से 1:15 बजे तक – नई विधानसभा भवन का लोकार्पण
1:30 से 2:15 बजे तक – ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण
2:30 से 4:00 बजे तक – राज्योत्सव समारोह में होंगे शामिल
4:25 बजे – रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान
राज्योत्सव में दिखेगा वायुसेना का रोमांचक एयर शो
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 1 से 5 नवंबर तक चलेगा। इस मौके पर 5 नवंबर को पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम रायपुर के सेंध लेक में शानदार एयर शो पेश करेगी।करीब 40 मिनट तक चलने वाले इस शो में 9 फाइटर जेट्स और एयरक्राफ्ट आसमान में फॉर्मेशन फ्लाइंग और एयरोबेटिक स्टंट्स का रोमांचक प्रदर्शन करेंगे।
देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय बनेगा आकर्षण का केंद्र
राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर अटल नगर में बने शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर तैयार यह देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय होगा।

