रायपुर/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के बाद उन्होंने राजधानी रायपुर में नक्सलवाद को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्य में चल रहे एंटी-नक्सल अभियान की प्रगति और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।
नक्सल खात्मे की फाइनल रणनीति पर मंथन
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में नक्सलवाद के पूर्ण खात्मे को लेकर अंतिम रणनीति तैयार की गई। केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय, इंटेलिजेंस नेटवर्क को मजबूत करने और संवेदनशील इलाकों में ऑपरेशन तेज करने पर विशेष जोर दिया गया।
गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट संकेत दिए कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ रही है।

