रायपुर/नवा रायपुर में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरेपुंजे के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहीद अधिकारी की वीरता को नमन करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि “देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।”
अमित शाह ने इस मुलाकात के दौरान यह भी कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य 31 मार्च, 2026 तक भारत को नक्सलमुक्त बनाना है, जिससे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की रणनीति केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि विकास, विश्वास और समर्पण की त्रिसूत्रीय नीति पर आधारित है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित राज्यों में सबसे अहम माना जाता है और बीते कुछ वर्षों में यहां सुरक्षा बलों की कार्रवाई, सड़क नेटवर्क और आदिवासी विकास योजनाओं के चलते नक्सल प्रभाव में उल्लेखनीय कमी आई है।