दुर्ग/छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज दुर्ग में विभागवार विकास कार्यों और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित के सभी कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विभागों की प्रगति रिपोर्ट का विस्तृत अवलोकन किया और कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता तक योजनाओं का लाभ तेजी से पहुंचाना है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि समयसीमा और गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं होगा।

इस अवसर पर विधायक गजेन्द्र यादव, विधायक ललित चंद्राकर, विधायक ईश्वर साहू, विधायक रिकेश सेन, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जिले में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों, सड़क और बुनियादी ढांचा निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण योजनाओं की प्रगति पर विशेष चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जन शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।