जगदलपुर/छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के विद्युत यांत्रिकी शाखा के एक कार्यपालन अभियंता को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, कार्यपालन अभियंता अजय कुमार ने एक ठेकेदार से निविदा प्रक्रिया से पहले काम दिलाने के एवज में 2 लाख रुपये एडवांस रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ लिया।
ACB की टीम ने सौदे के तय स्थान पर दबिश दी, जहां इंजीनियर अजय कुमार रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ा गया। रकम की बरामदगी और सत्यापन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फिलहाल ACB मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या रिश्वतखोरी का यह मामला किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा है।