दिल्ली/बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सरकारी विमान से रायपुर पहुंचने को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर भाजपा और राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला है।
भूपेश बघेल ने कहा कि अगर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को शासकीय विमान और उसी स्तर का प्रोटोकॉल दिया जा रहा है, तो फिर उन्हें भागवताचार्य कहना गलत होगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “वे अब कथावाचक नहीं, भाजपा के प्रचारक हैं। इसलिए उन्हें सरकारी हवाई जहाज मिल रहा है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा पहले भी कई लोगों को चुपचाप इस तरह की मदद करती रही है, लेकिन अब यह सब खुलेआम हो रहा है। बघेल ने सवाल उठाया कि क्या सरकार का काम धार्मिक कार्यक्रमों के नाम पर चुनिंदा लोगों को विशेष सुविधाएं देना है।

