रायपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों के दिल्ली जाने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “दिल्ली जाना अब कुछ नेताओं का रूटीन का काम बन गया है। जिनके पास कोई खास ज़िम्मेदारी नहीं है, वे दिल्ली जा सकते हैं।”
दीपक बैज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी आभार जताया। उन्होंने कहा—”राहुल गांधी जी की चिट्ठी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ाया है। हम उनके धन्यवादी हैं।”
बैज ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी आगे भी जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार यात्रा करती रहेगी और जनता की आवाज़ उठाने से पीछे नहीं हटेगी।
फिलहाल पूर्व मंत्रियों के इस दिल्ली दौरे के पीछे की मंशा पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस का रुख साफ है—पार्टी संगठन के फैसले और अनुशासन सर्वोपरि हैं।