रायपुर/भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह अभ्यास सभी राज्यों के प्रमुख शहरों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, सरकारी कार्यालयों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुष्टि की है कि राज्य में भी मॉक ड्रिल की जाएगी। बताया गया कि इस स्तर की मॉक ड्रिल पिछली बार 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान हुई थी।