रायपुर/सुकमा जिले में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में गंभीर अनियमितता सामने आने पर शासन ने कड़ा कदम उठाया है। जिला वनमंडलाधिकारी को निलंबित कर एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है।
2021 और 2022 सीजन में कुल 50 हजार से ज्यादा संग्राहकों को लगभग 7.85 करोड़ रुपये देना था, लेकिन बड़ी संख्या में भुगतान नहीं हुआ। कई संग्राहकों को नगद भुगतान की अनुमति दी गई थी, पर 11 समितियों ने राशि वितरित ही नहीं की।
लापरवाही बरतने वाले 11 समितियों के प्रबंधकों को हटाया गया, संचालक मंडल भंग कर दिया गया और संबंधित नोडल अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू हो गई है। पात्र संग्राहकों को शीघ्र भुगतान का भरोसा दिलाया गया है।