रायपुर। राजधानी में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। शहर में कोविड का पहला मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी नगर, पचपेड़ी नाका क्षेत्र निवासी एक युवक की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बताया जा रहा है कि युवक सर्दी और खांसी की सामान्य जांच के लिए निजी अस्पताल पहुंचा था। रूटीन चेकअप के दौरान कोरोना की जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।
फिलहाल मरीज को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है और इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और जांच में जुट गई है।
कोरोना का यह मामला सामने आने के बाद राजधानी के स्वास्थ्य महकमे में सतर्कता बढ़ा दी गई है। विभाग ने लोगों से मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील की है।